सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट तैयार करने की मूल्यांकन नीति जारी कर दी है. अब बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित करने की तैयारी की जारी है. 12वीं का रिजल्ट 10वीं,11वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल में प्रांप्त नंबरों का औसत निकाल कर तैयार किया जाएगा. सीबीएसई की ओर से घोषित नतीजे से जो छात्र अपने नंबरों से सुंतुष्ट नहीं होगा उसे परीक्षा में बैठने का मौक दिया जाएगा. इसके लिए बोर्ड की ओर से वैकल्पिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
इस अंतराल में होगी वैकल्पिक परीक्षा
सीबीएसई ने एक हलफनामा दायर कर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई 2021 तक घोषित कर दिया जाएगा. वहीं जो विद्यार्थी अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होगा. उनके लिए वैकल्पिक परीक्षा का आयोजन 15 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 के बीच किया जाएगा. इसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं पत्राचार, कपार्टमेंट और प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.