देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट (Corona Delta Plus) ने चिंता बढ़ा दी है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे देश के लिए चिंता का विषय बताया है. वहीं बुधवार को सामने आई जानकारी के अनुसार देश में बुधवार तक इसके 40 मामले सामने आए हैं. कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट अब तक देश के 4 राज्यों में फैल चुका है. तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में इसके मामले सामने आ चुके हैं.
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि भारतीय सार्स सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) ने सूचना दी थी कि डेल्टा प्लस वैरिएंट वर्तमान में चिंताजनक वैरिएंट (वीओसी) है, जिसमें तेजी से प्रसार, फेफड़े की कोशिकाओं के रिसेप्टर से मजबूती से चिपकने और ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ प्रतिक्रिया में संभावित कमी जैसी विशेषताएं हैं.