देश

बिहार एसटीईटी पास करने वाले सभी की नौकरी पक्की, 6794 सीटें रह गई खाली

बिहार में माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) 2019 में पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों को नौकरी मिलना लगभग तय है. बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित एसटीईटी परीक्षा 2019 के पेपर-1 और पेपर-2 में जितने अभ्यर्थी पास हुए हैं उससे करीब दो गुना अधिक सीटें राज्य के माध्यमिक स्कूलों में रिक्त हैं. रिपोर्ट के अनुसार, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक यानी नौवीं से 12वीं तक के 15 विषयों की 37 हजार 440 सीटों के लिए एसटीईटी 2019 आयोजित हुई थी. इसमें नौवीं और 10वीं के लिए कुल 25 हजार 270 और 11वीं-12वीं के लिए 12170 सीटें थी. जबकि कुल 30 हजार 676 अभ्यर्थी पास हुए हैं. मतलब साफ है कि 6794 सीटें खाली रह जाएंगी.

सोमवार को जारी रिजल्ट के अनुसार, उर्दू विषय में 1000 सीटें रिक्त हैं. लेकिन पास 832 अभ्यर्थी हुए हैं. इसी तरह संस्कृत के लिए 1055 सीटें हैं. लेकिन पास 862 हुए हैं. साइंस में कुल 5055 सीटें हैं. पास 4383 छात्र हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, माध्यमिक कक्षाओं के लिए उच्च माध्यमिक के मुकाबले अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं. माध्यमिक में 25 हजार 250 सीटों के लिए 22 हजार 145 अभ्यर्थी पास हुए हैं. जबकि उच्च माध्यमिक में 12 हजार 170 सीटों के लिए 8531 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

सामाजिक विज्ञान में ही भरी हैं सारी सीटें

बिहार बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार, माध्यमिक कक्षाओं के लिए सामाजिक विज्ञान एक मात्र विषय है जिसमें जितनी सीटें हैं उससे अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं. सामाजिक विज्ञान में कुल 5054 सीटें रिक्त हैं. लेकिन पास 5055 अभ्यर्थी हुए हैं. इसके अलावा उर्दू में 68 सीटें रिक्त रह गई हैं. संस्कृत में 193, हिंदी में 188, विज्ञान में 671, गणित में 689 और अंग्रेजी में 1220 सीटें खाली रह गई हैं.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com