छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 37 लाख 28 हजार 900 रुपए के साथ 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है। पता चला है कि ये शातिर आरोपी एक कार में इतनी बड़ी रकम सीट के पीछे बने चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे। मामले में यह भी जानकारी मिली है कि दोनों आरोपी ओडिशा से महासमुंद की ओर आ रहे थे, जिन्हें सिंघोड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोन के पास से पकड़ लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का नाम पीतांबर शिवाजी माने (46) और अविनाश सिंगारे (36) बताया है। दोनों महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले हैं। पुलिस अब इनसे यह पूछताछ कर रही है कि ये आरोपी इतनी बड़ी रकम लेकर कहां जा रहे थे, वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये राशि किसकी है। दोनों शुरुआती पूछताछ में कोई ठोस जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद ही इन्हें हिरासत में लिया गया है।
एसपी ने टीआई को दिए थे निर्देश
दरअसल, महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार ओडिशा की तरफ से कैश लेकर महासमुंद की ओर आ रही है, जिस पर एसपी ने सिंघोड़ा टीआई को निर्देश दिए थे। इसके बाद रेहटीखोन चेकपोस्ट पर पुलिस लगातार आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान एक कार में पीतांबर और अविनाश भी आ रहे थे। पुलिस को उन पर शक हुआ, इसलिए पूछताछ शुरू की, लेकिन दोनों जवाब ठीक से नहीं दे सके। इसके चलते गाड़ी की चेकिंग की गई, जिसमें पाया गया कि सीट के पीछे बने चेंबर मे कैश का बहुत सारा बंडल रखा है।
पुलिस ने कार के सीट के पीछे बने चेंबर से 2 हजार के 103 नोट, 500-500 के 6795 नोट, 200-200 के 127 नोट और 100-100 के एक हजार नोट समेत 37 लाख 28 हजार 900 जब्त किया है। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मामले में कुछ बड़ा खुलासा भी हो सकता है।