जयपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक्सिस बैंक डकैती के टॉप-10 फरार बदमाश को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। फरार बदमाश मारवाड़ की 007 गैंग से जुडा हुआ है। 2018 में गार्ड को बंधक बनाकर 1500 करोड़ रुपए की डकैती करने आए थे। पुलिस की गश्त की गाड़ी को देखकर बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस तब से ही बदमाश की तलाश कर रही थी। वह हैदराबाद फरार होने की फिराक में था। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने जाेधपुर से आदुराम उर्फ आदु सिहाग पुत्र बीरबलराम निवासी लक्ष्मणनगर, चाडी जोधपुर को गिरफ्तार किया है। यह 2018 से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि यह मारवाड़ के 007 कुख्यात गैंग से भी जुड़ा हुआ है। आरोपी काे पकड़ने के लिए एसीपी चिरंजीलाल मीणा के साथ इंस्पेक्टर खलील अहमद को जोधपुर भेजा गया। पुलिस टीम को सूचना मिली कि वह गांव आया हुआ था। उसे कुछ दिनों से गांव के आसपास देखा गया था। एएसआई ओमप्रकाश, हैडकांस्टेबल मनरूप, हवासिंह, कांस्टेबल अनिल व प्रदीप ने मिलकर सूचना पर आरोपी को दबोच लिया।
जयपुर पुलिस ने 2000 रुपए का इनाम घोषित किया
जयपुर पुलिस ने आदुराम पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इसे टॉप-10 फरार आरोपियों की सूची में शामिल किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि 2018 में साथियों के साथ जयपुर की चेस्ट एक्सिस ब्रांच में 1500 करोड़ की डकैती करने गए थे। वहां पर पहले उन्होंने गार्ड़ को बंधक बना लिया था। वे बैंक के गेट को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। तभी पुलिस की गश्त की गाड़ी आ पहुंची। तब वह पुलिस गाड़ी को देखकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इससे पहले अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। वह हैदराबाद जाने की फिराक में था।