हिमाचल प्रदेश के वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती निकली है. हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 का डिटेल नोटिफिकेशन पांच जुलाई को जारी किया जाएगा. शॉर्ट नोटिस के अनुसार, फॉरेस्ट गार्ड के कुल 311 पदों पर भर्ती होनी है. यह भर्तियां हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में होंगी. इसके लिए आवेदन 06 जुलाई से 19 अगस्त 2021 तक होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन hpforest.nic.in पर जाकर किया जा सकता है.
इसमें कहा गया है कि शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2021 तक फिजिकल टेस्ट होगा. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का 31 अक्टूबर 2021 को होगा. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 27 नवंबर से 03 दिसंबर 2021 तक होगा. इसका रिजल्ट चार 04 दिसंबर से 06 दिसंबर 2021 के बीच जारी किया जाएगा.
वैकेंसी का विवरण
बिलासपुर – 30
चंबा- 15
धर्मशाला- 57
हमीरपुर- 37
कुल्लू- 30
मंडी- 35
नाहन- 20
रामपुर- 23
शिमला- 24
सोलन- 17
डब्लूएल शिमला- 15
डब्लूएलडी/शिमला- 03
जीएचएनपी- 05