देश

इंडियन एयरफोर्स में 334 पदों पर भर्ती के लिए करें अप्लाई, 30 जून तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया

इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने वाली है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 334 पदों पर नियुक्ति जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2021 के जरिए किया जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 30 जून तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स- फिजिक्स विषय होना जरूरी है। पदानुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयु सीमा

  • फ्लाइंग ब्रांच- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 24 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी।
  • ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) – इसके लिए आवेदक की उम्र 20 से 26 साल तय की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए सिलेक्शन के लिए ऑनलाइन AFCAT परीक्षा होगी। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट में भी बैठना होगा। फाइनल मेरिट AFCAT और AFSB दोनों परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर निकाली जाएगी।

एग्जाम पैटर्न

2 घंटे 45 मिनट के इस टेस्ट में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। यह सवाल जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, मिलिट्री एप्टीड्यूड से होंगे। पेपर 300 अंकों का होगा।

आवेदन शुल्क

  • जनरल- 250 रुपए
  • एनसीसी स्पेशल एंट्री- कोई फीस नहीं
  • मेट्रोलॉजी एंट्री- कोई फीस नहीं

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com