भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में चुनाव भले न जीत सकी हो लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के प्रदर्शन की तारीफ की है. पश्चिम बंगाल बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में जेपी नड्डा ने कहा है-‘बंगाल चुनाव में हमारी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा. राज्य में हमारी सीटें 3 से बढ़कर 77 हो गईं. कांग्रेस और सीपीएम का काम तमाम हो चुका है.’ उन्होंने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत 38.1 प्रतिशत वोट रहा और दो करोड़ 27 लाख वोट बीजेपी को मिले.
नड्डा ने कहा-चुनाव के दौरान कुछ स्थितियां ऐसी बनीं कि सीधा मुकाबला बीजेपी और तृणमूल के बीच हुआ. तीन दशक तक सत्ता पर काबिज रहने वाली सीपीएम समाप्त हो गई है. ढाई दशक तक शासन करने वाली कांग्रेस भी समाप्त हो गई. मेरा मानना है कि ये लड़ाई लंबी है. मेरा भरोसा है कि अगले चुनाव में बीजेपी सरकार में बैठेगी. ये अतिश्योक्ति नहीं है बल्कि मुझे पूरा भरोसा है.
चुनाव में जीत के बाद तृणमूल ने की हिंसा
चुनाव बाद हिंसा पर नड्डा बोले-हम जानते हैं कि चुनाव में जीत ने बाद तृणमूल ने सिर्फ जश्न ही नहीं मनाया बल्कि हिंसा भी की. बंगाल के अलावा भी कई राज्यों में चुनाव हुए लेकिन कहीं भी हिंसा नहीं हुई. नड्डा ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हुई हिंसा का विस्तृत ब्योरा दिया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच कर रही फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में कमेटी ने साफतौर पर कहा है कि बंगाल में रेप , हत्याएं और आगजनी जैसी घटनाएं बड़े पैमाने पर हुई थीं. कमेटी के चेयरमैन सिक्किम हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस प्रमोद कोहली और पूर्व डीजीपी झारखंड निर्मल कौर ने कहा है कि चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है.