महाराष्ट्र

महाराष्ट्र पुलिस ने किया रेव पार्टी का भंडाफोड़, 4 एक्ट्रेस सहित 22 लोग गिरफ्तार

इगतपुरी पुलिस ने रेव पार्टी (Rave Party) का भंडाफोड़ किया है, जिसमें कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं. ये लोग रविवार की रात को कथित रूप से ड्रग्स ले रहे थे. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में से कुछ का संबंध फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से भी है, मामले में जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि पार्टी का आयोजन दो निजी बंगलों पर हुआ था, मौके से कोकीन, चरस और वीड बरामद किया गया है.

नासिक ग्रामीण की एडिशनल एसपी शर्मिष्ठा वालावल्कर ने कहा, “हमने मुंबई में एक नाइजीरियन नागरिक की पहचान की है, जिसने इन लोगों को नशीले पदार्थ सप्लाई किए हैं.” उन्होंने कहा कि हमने तीन अलग-अलग मामले फाइल किए हैं. पहला एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) के तहत, दूसरा ड्रग्स की बिक्री और खपत के लिए जबकि तीसरा कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए. ये मामले पार्टी में पाए गए लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. मामले में संलिप्त संदिग्धों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है.

नासिक ग्रामीण के एसपी सचिन पाटिल ने कहा, “पार्टी का आयोजन दो बंगलों पर एक व्यक्ति के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए किया गया था. इसमें मुंबई से कई लोग शामिल हुए थे. ड्रग्स पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों से जुड़ी चार एक्ट्रेसेस, एक बिग बॉस प्रतिभागी और दो प्रमुख कोरियोग्राफर्स भी हैं.”

पाटिल ने कहा कि “पुलिस को इस बारे में अपने सूत्रों से जानकारी मिली थी और उसी आधार पर छापा मारा गया.” प्राप्त जानकारी के मुताबिक इगतपुरी पुलिस स्टेशन के 50 लोगों की टीम ने दोनों बंगलों पर छापा मारा और पाया कि पार्टी कर रहे लोग ड्रग्स ले रहे थे.

पार्टी में शामिल सभी लोगों को मेडिकल टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया और खून के नमूने भी इकट्ठा किए गए हैं, ताकि कोकीन और ड्रग्स लेने की पुष्टि हो सके. पाटिल ने कहा कि शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि पार्टी में शामिल सभी लोगों ने ड्रग्स लिया था.

वालावल्कर ने कहा कि दोनों बंगलों के मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, ये मामला कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com