मध्यप्रदेश

यूपी में आतंकी मिलने के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट, गृह मंत्री ने डीजीपी को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. शहीद दिवस और स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ये सुनिश्चित कर लेना चाहती है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद को फिर से पनपने नहीं देंगे. जहां भी इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां पाई जाएंगी, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. नक्सलवाद के खात्मे के लिए सेंट्रल फोर्स  के साथ मिलकर हमारी टास्क फोर्स लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों को पहले भी ढेर किया है, आगे भी करेंगे. पिछले हफ्ते ही मध्य प्रदेश में पुलिस ने नक्सलियों के नेटवर्क को ध्वस्त किया है.

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह के प्रदर्शन पर भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस आदमी की उम्र मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने की हो, वह आदमी बेरीकेट्स की सीढ़ियां चढ़ रहा है. उससे कांग्रेस की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, मध्य प्रदेश कांग्रेस में जवानों का टोटा हो गया है. बुजुर्गों के नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ जी हैं और युवाओं के नेता जयवर्धन और नकुलनाथ हैं. बाकी कांग्रेस अनाथ है. कांग्रेस नेता विवेक तन्खा के ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई देने वाले ट्वीट पर कहा कि तन्खा सिंधिया की तारीफ कर रहे हैं. कांग्रेस को अपने विवेक को संभालना चाहिए. अपने विवेक को समझना भी चाहिए.

यूपी से हुई गिरफ्तारी

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के काकोरी इलाके से अल कायदा (Al Qaeda) के दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ़्तारी के बाद एटीएस (UP ATS) ने उनके मददगारों और अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी है. इसी क्रम में एटीएस ने कानपुर (Kanpur) से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लखनऊ में गिरफ्तार मासिरुद्दीन और मिनहाज को कानपुर से कई मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए थे. इसके अलावा संभल में भी एटीएस इनके हैंडलर उमर की तलाश में छापेमारी कर रही है.

15 अगस्त को करने वाले थे बड़ी वारदात

मासिरुद्दीन और मिनहाज को यूपी एटीएस सोमवार को कोर्ट में पेश कर कस्टडी रिमांड मांगेगी. गौरतलब है कि रविवार को एटीएस ने लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों की दहलाने की साजिश को नाकाम करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो प्रेशर कुकर बम और अन्य विस्फोटक बरामद हुए हैं. एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आतंकी 15 अगस्त को बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com