केंद्र ने हाईकोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के खिलाफ बच्चों के लिए वैक्सीन गुजरात की दवा कंपनी जायडस कैडिला में विकसित हो रही है. जल्दी ही 12-18 आयु वर्ग समूह के बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. केंद्र ने कोर्ट में शपथपत्र दाखिल करते हुए जानकारी दी कि, जायडस कैडिला 12-18 आयु वर्ग के बच्चों के समूह पर ट्रायल पूरा कर चुके हैं और बस कानूनन अनुमति मिलने का इंतज़ार है. उन्होंने कहा कि दवा कंपनी अपनी ओर से ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया में वैक्सीन का डाटा व अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी कर चुकी है.
दवा कंपनी की ओर से बताया गया है कि 12 से अधिक आयु वर्ग वालों के लिए दवा का ट्रायल किया जा चुका है, यह 18 वर्ष आयु सीमा तक के बच्चों को दी जा सकती है. दवा कंपनी जायडस कैडिला ने 1 जुलाई को कोविड-19 की वैक्सीन ZyCoV-D (तीन डोज ) के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के सामने मांग रखी थी. इन्होंने दो डोज़ वाली वैक्सीन के आकलन का डाटा प्रस्तुत किया. ये डाटा 28000 स्वयं सेवकों पर जो फेज़-3 का ट्रायल किया गया था उसका परिणाम था.