Sarkari Naukari 2021: कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से भर्ती प्रक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है. कई राज्य सरकारों ने विभिन्न पदों के लिए सरकारी नौकरियां निकाली हैं. जिनकी भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में जारी है. ऐसी ही कुछ बड़ी सरकारी नौकरियों का विवरण नीचे दिया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर लें.
Sarkari Naukari 2021: नैनीताल बैंक में 150 वैकेंसी, 31 जुलाई आवेदन की अंतिम तारीख
नैनीताल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के रिक्त पदों के लिए 150 वैकेंसी निकली हैं. इनमें से 75 वैकेंसी क्लर्क की और 75 वैकेंसी मैनेजमेंट ट्रेनी की हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2021 है. अभ्यर्थी निर्धारित अवधि के अन्दर nainitalbank.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Sarkari Naukari 2021: उत्तर प्रदेश में होने वाली हैं 33700 पदों पर भर्तियां
उत्तर प्रदेश में आगामी आठ महीनों में 33700 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगीं. इनमें से 3768 पदों के लिए भर्ती परीक्षा के परिणाम अगस्त व सितंबर में घोषित किए जाएंगें. वहीं, 7138 पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं अगस्त माह से शुरू होंगी. 22794 पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर परीक्षाएं कराई जाएंगी. सभी प्रक्रिया मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
Sarkari Naukri 2021: राजस्थान में पटवारी के 5378 पदों पर हो रही है भर्ती
राजस्थान में सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा पटवारी के 5378 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 अक्टूबर को किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
Sarkari Naukari 2021: SBI की 6100 पदों पर भर्ती के लिए 26 जुलाई अंतिम तारीख
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा निकाली गई 6,100 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2021 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पदों के लिए एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को चयन के लिए भर्ती परीक्षा देनी होगी.
Sarkari Naukari 2021: राजस्थान हाई कोर्ट में सिविल जज के 120 पदों पर भर्ती
राजस्थान हाई कोर्ट में सिविल जज के 120 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. भर्ती प्रक्रिया के जरिए जोधपुर हाईकोर्ट में सिविल जज के पदों पर नियुक्ति की जानी है. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट https://hcraj.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.