देश

10वीं पास युवाओं के लिए एसएससी ने कॉन्स्टेबल के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, यहां जानें डिटेल

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से हाईस्कूल पास कर चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 25000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 तक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 

यहां देखें वैकेंसी डिटेल
एसएससी का नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल पदों की संख्या 25271 है. इनमें बीएसएफ के 7545, सीआईएसएफ के 8464, एसएसबी के 3806, आइटीबीपी के 1431, असम राइफल्स के 3785 और एसएसएफ के 240 पद हैं. 

भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां 
कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2021 को शुरू की गई थी. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 है. एप्लीकेशन फीस भरने की अंतिम तारीख 2 सितंबर 2021 है. फिलहाल कमीशन ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. 

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास कर चुके कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप एसएससी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है. इसके अलावा अन्य सभी वर्ग और महिलाओं के लिए किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं है. 

यह है आवेदन का तरीका
कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको इस इस भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा जिस पर जाकर आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 

RO Number- 13098/ 20

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com