नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की तरफ से अच्छी खबर है. रेलवे ने अप्रेंटिस के 1664 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. सोमवार से इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवाओं के लिए यह नौकरी का सुनहरा मौका है क्योंकि इन पदों पर मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट सेल सिलेक्ट किए जाने वाले कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी कर देगा.
कई डिवीजन में होंगी नियुक्तियां
अप्रेंटिस के यह पद अलग-अलग डिवीजन में निकाले गए हैं. रेलवे के एड के अनुसार प्रयागराज डिवीजन में 364, झांसी डिवीजन में 480, झांसी वर्कशॉप में 185 और आगरा डिवीजन में 296 पदों पर भर्ती होगी. आप कैटेगरी वाइज वैकेंसी देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
रेलवे के अनुसार हाईस्कूल में 50% नंबर और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उन सभी का आईटीआई सर्टिफिकेट एनसीवीटी से प्रमाणित होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो 15 साल से लेकर 24 साल तक के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं.
एप्लीकेशन फीस
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 रुपये है. वहीं एससी-एसटी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है.
ऐसे करें आवेदन
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने का लिंक 2 अगस्त 2021 को एक्टिव हो जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट https://ncr.indianrailways.gov.in पर जाएं. यहां आपको इस भर्ती का एड और एप्लीकेशन फॉर्म लिंक मिल जाएगा. आप वहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.