महाराष्ट्र लोक स्वास्थ्य विभाग ने ग्रुप सी श्रेणी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 अगस्त 2021 से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है. सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कुल 2725 पदों पर भर्तियां की जाएंगीं
ग्रुप सी कैटेगरी के तहत हाउस कीपर ड्रेसर, स्टोर गार्ड, लेबोरेटरी साइंटिस्ट ऑफिसर, लेबोरेटरी असिस्टेंट, एक्स-रे टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन, लाइब्रेरियन और अन्य पदों के लिए कुल 2725 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. पदों के लिए पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं अन्य शैक्षिक योग्यताएं अनिवार्य हैं. भर्ती सम्बंधित विस्तृत जानकारी अधिसूचना में देखी जा सकती है.
आरोग्य विभाग भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार 6 से 20 अगस्त 2021 तक महाराष्ट्र आरोग्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://arogya.maharashtra.gov.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं.