सोना और चांदी की कीमत में आज (13 अगस्त) हल्का उछाल देखने को मिला है. एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना आज 46,441 रुपए और दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 46,620 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं सितंबर डिलीवरी वाले चांदी का भाव 62046 रुपए प्रति किलो है. दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 62780 रुपए प्रति किलो है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1756 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.44 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही.
बीते दिन भी सोना और चांदी में बढ़त देखी गई थी. लेकिन सोना अभी अपने रिकॉर्ड लेवल 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से करीब 10 हजार रुपये से सस्ता है. एचडीएफसी सिकयुरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘अमेरिकी ट्रेजरी आय में गिरावट आने और डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में सुधार आया.’
सेंसेक्स 250 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त के साथ 55,000 के पार
वहीं आज एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में मजबूती के साथ शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 250 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त हासिल की और 55,000 का आंकड़ा पार कर लिया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 258.4 प्वाइंट या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 55,102.42 पर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 69.80 प्वाइंट या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 16,434.20 प्वाइंट पर था.
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, पावर ग्रिड और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत गिरकर 70.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.