भारतीय सेना में यूपी, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में भर्ती रैली (Sena Bharti Rally 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए किन-किन राज्यों के लिए भारतीय सेना ने किस पद के लिए भर्ती रैली की अधिसूचना जारी की है. आवेदन की अंतिम तिथि और भर्ती रैली का पूरा शेड्यूल क्या है.
सेना की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार हिमाचल में सिपाही जनरल ड्यूटी, सिपाही क्लर्क, सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास), सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास) और सिपाही (फार्मा) के पदों पर भर्तियों के लिए रैली का आयोजन किया जाएगा. वहीं यूपी में सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही क्लर्क, सिपाही ट्रेडमैन, सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही टेक्निकल और सिपाही ट्रेडमैन के पदो पर भर्तियों के लिए रैली होगी. हरियाणा में सिपाही फार्मा के पदों के लिए भर्ती रैली होगी.
Sena Bharti Rally 2021: शैक्षणिक योग्यता
सिपाही फार्मा पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डी.फार्मा या बी फार्मा की डिग्री होनी चाहिए. वहीं सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी को भौतिक, रसायन, बायो या बॉटनी जूलॉजी से 12वीं पास होना चाहिए. सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए अभ्यर्थी का 45 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं और सिपाही क्लर्क पद अभ्यर्थी का 60 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. अभ्यर्थी इन राज्यों में होने वाली भर्ती रैली से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सेना की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
UP Army Recruitment Rally 2021:
यूपी के 12 जिलों में सेना भर्ती रैली होने वाली है. इन जिलों में भर्ती रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2021 से जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2021 है. अभ्यर्थियों भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में इंडियन आर्मी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. सेना की ओर से प्रस्तावित रैली की तारीख 6 से 30 सितंबर 2021 तक है.
SHIMLA Army Recruitment Rally 2021:
हिमाचल प्रदेश में भी भर्ती रैली के लिए भारतीय सेना ने अधिसूचना की है. भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 25 अगस्त 2021 तक सेना की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 से जारी है.
रैली हिमाचल प्रदेश के पृथ्वी मिलिट्री स्टेशन, एवरीपट्टी रामपुर बुशर, शिमला में 2 मार्च से 14 मार्च 2022 तक संभावित है. वहीं सिपाही डी फार्मा पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन 6 नवंबर से 16 नंबर 2021तक कुल्लू/लाहौल स्पीति/मंडी, हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित है.
Haryana Army Recruitment Rally 2021:
हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल भी सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी सेना की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 28 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 से जारी है. इन जिलों में भर्ती रैली 6 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक प्रस्तावित है.