टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक टीम ने (IND vs ENG) 7 विकेट पर 346 रन बना लिए हैं. केएल राहुल ने 129 रन बनाए. टीम अब स्कोर को 400 रन के नजदीक ले जाना चाहेगी. नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. ऐसे में दोनों टीमें यह मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी. लॉर्ड्स पर भारत को सिर्फ 2 टेस्ट में जीत मिली है.
इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर माेइन अली (Moeen Ali) पहली पारी में अब तक एक विकेट ले चुके हैं. इसी के साथ उनके भारत के खिलाफ टेस्ट में 50 विकेट भी पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे स्पिन गेंदबाज हैं. ग्रीम स्वान और माेंटी पनेसर जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज भी ऐसा नहीं कर सके थे. बतौर इंग्लिश स्पिनर डेरेक अंडरवुड ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के स्पिनर अंडरवुड ने भारत के खिलाफ 20 मैच में 62 विकेट लिए हैं. 84 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
मोइन 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं
माेइन अली भारत के खिलाफ बतौर इंग्लिश स्पिनर सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर हैं. अन्य कोई इंग्लिश स्पिनर 50 विकेट के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. मोइन भारत के खिलाफ अब तक 14 टेस्ट में 32 की औसत से 50 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. 67 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे मैच में 134 रन देकर सबसे अधिक 9 विकेट भी ले चुके हैं.
7 इंग्लिश गेंदबाज 50 से अधिक विकेट ले चुके हैं
भारत के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड के 7 गेंदबाज 50 से अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 32 मैच में सबसे अधिक 125 विकेट लिए हैं. अन्य कोई गेंदबाज 100 विकेट का आंकड़ा नहीं छू सका है. उन्होंने 4 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. स्टुअर्ट ब्रॉड 71 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा डेरेक अंडरवुड (62), रॉबर्ट विलिस (62), इयान बॉथम (59), फ्रेडरिक ट्रूमैन (53) और मोइन अली (50) ऐसा कर चुके हैं.