खेल

बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल धुला, पाकिस्‍तान की बढ़ी टेंशन

कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की अर्धशतकीय पारी के दम पर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच में वापस करने वाली पाकिस्‍तान टीम की चिंता की बारिश ने बढ़ा दिया है. बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया है. ऐसे में उसके सामने लय को बरकरार रखने की चुनौती है. पाकिस्‍तान ने 4 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं. पहले दिन पाकिस्‍तान ने एक समय 2 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे और उस पर जल्‍दी पवेलियन लौटने का खतरा मंडरा रहा था.ऐसे में कप्‍तान बाबर ने टीम को संभाला और उम्‍मीद जगाई.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट एक विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में अगर दूसरे टेस्‍ट का परिणाम नहीं निकलता है तो सीरीज पर कैरेबियाई टीम का कब्‍जा हो जाएगा. बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल बर्बाद होने के कारण तीसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू किया जाएगा और तीसरे दिन 98 ओवर फेंके जाएंगे.

नहीं चला पाकिस्‍तान का टॉप ऑर्डर
टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. आबिद अली (1) को पहले ओवर में तेज गेंदबाज केमार रोच ने आउट किया. फिर तीसरे ओवर में रोच ने अजहर अली (0) को पैवेलियन भेजकर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया. इसके बाद युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने इमरान बट (1) का विकेट झटककर मेहमान टीम की हालत खराब कर दी थी. 3 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद बाबर आजम और बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) ने जिम्‍मेदारी संभाली.

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की. इस बीच करियर का दूसरा अर्धशतक लगाने के बाद 35 साल के फवाद (76) रिटायर हर्ट हो गए. वे क्रैंप से परेशान थे. उन्होंने 149 गेंद का सामना किया और 11 चौके लगाए. इसके बाद कप्तान बाबर आजम (75) करियर का 18वां अर्धशतक लगाने के बाद केमार रोच (Kemar Roach) का तीसरा शिकार बने. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 22 और फहीम अशरफ 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने अब तक 44 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com