तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अपना पूरा कब्जा कर लिया है. अमेरिकी सैनिकों के देश छोड़ने के साथ ही तालिबान ने बहुत कम समय में अफगानिस्तान को अपने कब्जे में लिया है. इसे लेकर वहां के लोग बेहद डरे हुए हैं. वहीं भारत, अमेरिका समेत कई देश वहां से अपने लोगों को निकाल रहे हैं. अफगानिस्तान पर बढ़ते तालिबान के दबदबे और भारत व तालिबान के रिश्ते को लेकर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रहे यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने न्यूज18 से खास बातचीत की है.
अफगानिस्तान में चिंताजनक हालात के बीच भारत और कई अन्य देशों ने अपने दूतावास खाली करा लिए हैं. भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान ने सोमवार देर शाम 120 से अधिक भारतीय अधिकारियों के साथ काबुल से उड़ान भरी. सूत्रों ने बताया कि कर्मचारियों को हवाईअड्डे के सुरक्षित इलाकों में सुरक्षा के साथ पहुंचा दिया गया.