गुना में शनिवार को चौपेट नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई। रुठियाई कस्बे में गोपीसागर डैम के गेट खुलने के कारण चौपेट नदी ऊफान पर आ गई थी। कार चालक ने पानी के तेज बहाव के बावजूद पुल पार करने की कोशिश की। गनिमत रही कि समय रहते ड्राइवर कार से उतर गया और कार नदी में गिर गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
घटना शनिवार दोपहर 12 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। शुक्रवार रात तेज बारिश के बाद गोपीकृष्ण सागर डैम के गेट खोले गए हैं। इससे चौपेट नदी में काफी पानी आ गया है। रुठियाई को विजयपुर से जोड़ने वाली सड़क पर बने पुल के ऊपर से तेज रफ्तार से पानी बहने लगा। एक एक्सेंट कार ड्राइवर दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहा था। वह अकेला ही कार में था।
थोड़ी ही देर में कार पानी मे बहकर पुल के नीचे गिर गयी। कुछ लोगों ने पहले रस्सी से कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं निकल पाई। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई। ट्रैक्टर से कार को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
रक्षाबंधन पर जमकर बारिश की संभावना
मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के दिन जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार धार, रतलाम, उज्जैन और देवास जिले के कुछ हिस्सों में अतिवृष्टि हो सकती है, जबकि श्योपुर और मुरैना समेत 13 जिलों में तेज पानी गिरेगा। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल में कई जगहों पर रिमझिम बारिश होगी।
उज्जैन: शिप्रा उफान पर, होमगार्ड के सैनिक लगाए, छोटे पुल पर तीन फीट पानी
दो दिनों से उज्जैन में हो रही बारिश के कारण शिप्रा का जल स्तर बढ़ गया है। नदी उफान पर है। रामघाट के कई मंदिर डूब गए हैं। यहां होमगार्ड के सैनिकों को तैनात कर दिया गया है, ताकि श्रद्धालु नदी नजदीक तक न जा सकें। शिप्रा नदी पर बने छोटे पुल पर पानी आने से उस पर से ट्रैफिक रोक दिया गया है। बड़नगर वाले रास्ते पर जाने वाले दोनों रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है