मध्यप्रदेश

भोपाल के भारत भवन में घुसे आतंकी, कैसे NSG कमांडोज ने संभाला मोर्चा

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के भारत भवन में शुक्रवार सुबह अचानक गोलियों की तेज आवाज आने लगी. धमाकों की गरज सुनाई देने लगी. भारत भवन के आसपास से गुजर रहे लोग इसे देख कर चौंक गए. ऐसा लगा मानो कोई बड़ा आतंकवादी हमला हो गया है. थोड़ी ही देर बाद कमांडोज की टोलियों के एक्शन को देखकर ये शक और गहराने लगा.

इससे पहले कि कोई अफवाह फैलती धीरे-धीरे यह साफ हुआ कि NSG कमांडो की टीम मॉकड्रिल कर रही है. यह उनका ऑपरेशन गांडीव का नजारा था. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस मॉकड्रिल के गवाह बनने पहुंचे. उनके अलावा मध्य प्रदेश के डीजीपी और पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी एनएसजी कमांडोज की इस मॉकड्रिल को देखने भारत भवन में मौजूद थे.

कोलकाता, मुंबई और दिल्ली की टीमों ने किया प्रदर्शन

राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल और भारत भवन में मॉकड्रिल के दौरान NSG ने एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशन चलाया. इसमें कमांडोज की कोलकाता, मुंबई और दिल्ली से आई टीमों ने अपना प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्होंने एक घटनास्थल भी तैयार किया गया. पहले आतंकियों भारत भवन में  घुसने और कुछ लोगों को बंधक बनाने की जानकारी टीम को मिली. इसके बाद पहले एटीएस और फिर एनएसजी कमांडोज की एंट्री हुई. एनएसजी कमांडोज द्वारा बहादुरी से आतंकियों का सामना किया गया और आतंकियों को खत्म करके भारत भवन में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस दौरान हेलीकॉप्टर से लेकर वॉटर एक्सरसाइज भी की गई.

क्या बोले गृह मंत्री ?

इस दौरान एनएसजी‌ के अफसर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, एमपी पुलिस के अधिकारी और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इस मौके पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि निश्चित ही आज की यह मॉकड्रिल सराहनीय है, अद्वितीय है. इस तरह की ट्रेनिंग हमारे प्रदेश के जवानों की भी आवश्यकता है.

गुरुवार की रात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एमपी नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में मॉक ड्रिल की गई. राजधानी में बीती रात एनएसजी ने मॉक ड्रिल की. यह मॉक ड्रिल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में की गई. इसके तहत आतंकियों ने आरबीआई में अधिकारियों कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया था. सूचना पर स्थानीय पुलिस और एनएसजी के कमांडो मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय कार्यालय को घेर लिया. इस दौरान स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे. पुलिस ने बाहरी सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए कार्यालय के आसपास आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया. इस दौरान कार्यालय के पास एंबुलेंस पुलिस के कई वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की गई. पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगा दिए और अंदर कमांडो मॉक ड्रिल करते रहे. मॉक ड्रिल में एक घंटे की मशक्कत के बाद आतंकियों को गिरफ्त में ले लिया गया.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com