भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा था और दूसरे मैच में भारत ने 151 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया हेडिंग्ले के मैदान पर 19 साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. पिछली बार 2002 में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अगुआई में टीम इंडिया इस मैदान पर उतरी थी और मेजबान को पारी और 46 रन के अंतर से हराया था.
भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड जितना शानदार है, मेजबान इंग्लैंड का उतना ही शर्मनाक रिकॉर्ड है. भारत पिछले 51 सालों से इस मैदान पर नहीं हारा. उसे 1967 में आखिरी बार हार मिली थी. जबकि इंग्लैंड की पारी 2019 में एशेज के मुकाबले में 67 रन पर सिमट गई थी.
कोहली की टीम करेगी हेडिंग्ले में डेब्यू
विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली पूरी टीम इंडिया हेडिंग्ले टेस्ट में डेब्यू करेगी. मौजूदा टीम का कोई सदस्य इस मैदान पर टेस्ट मैच नहीं खेला है. 2002 में टीम इंडिया की तरफ से उस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने शतक लगाया था. इस बार फैंस को कुछ ऐसी ही उम्मीद केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली से है. 2002 से पहले 1986 में भी इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली थी. 1979 में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.
बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हुई हेडिंग्ले की पिच
हालांकि पिछले कुछ समय से हेडिंग्ले की पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हुई है. यह वही पिच है, जहां 2019 में मेजबान इंग्लैंड की पारी एशेज सीरीज के मुकाबले में 67 रन पर सिमट गई थी. मेजबान इंग्लैंड को हेडिंग्ले में खेले गए पिछले 10 मैचों में से 5 में हार का सामना करना पड़ा और 4 में जीत मिली. एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. इंग्लैंड को इस मैदान पर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें हरा चुकी है. हालांकि पिछले 2 मैचों में मेजबान ने यहां पर जीत दर्ज की है.