खेल

भारत पहले स्थान पर पहुंचा, पाकिस्तान-वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर, जानें अन्य टीमों का हाल

 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका (WTC Points Table) में टीम इंडिया पर पहले स्थान पर पहुंच गई है. दूसरे स्थान पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम है, जबकि चौथे पायदान पर इंग्लैंड की टीम काबिज है. भारत, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के दूसरे चक्र में 1-1 टेस्ट ही जीता है. भारत के खाते में 2 टेस्ट से 58.33%, जबकि कैरेबियाई और पाकिस्तान के खाते में 50 फीसदी पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट्स (PCT) हैं. भारत के 14 अंंक हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों ही टीमों को 4-4 अंक मिले थे. लेकिन धीमी ओवर गति के कारण आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड दोनों के 2-2 अंक काट दिए थे. इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रन से जीत हासिल करने पर भारत को बारह अंक मिले.

WTC के प्वाइंट्स सिस्टम में हुआ इस बार बदलाव
WTC के नए प्वाइंट्स सिस्टम के तहत इस बार जीतने वाली टीम के पास जीत प्रतिशत प्वाइंट 100 फीसदी होंगे. टाई करने वाली टीम 50 फीसदी अंक हासिल कर पाएगी. इसके अलावा टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 33.33 फीसदी अंक मिलेंगे. टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं, उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होगी.

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज ने जीते 1-1 टेस्ट
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के आखिरी दिन 109 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की. बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने 43 रन देकर चार विकेट लिये और इस तरह से मैच में 94 रन देकर 10 विकेट हासिल किये. उनके इस प्रयास से 329 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 219 रन पर आउट हो गयी. शाहीन के अलावा नौमान अली ने तीन और हसन अली ने दो विकेट लिये.

शाहीन ने पांचवें दिन चाय के विश्राम के बाद जोशुआ डिसिल्वा के रूप में आखिरी विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिलायी. इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने पहली पारी में 51 रन देकर छह विकेट लिये थे. उन्होंने सीरीज में 11.28 की औसत से 18 विकेट लिये. वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 49 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले सत्र में ही चार विकेट गंवा दिये. चाय के विश्राम से ठीक पहले बारिश शुरू हो गयी. तब वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 159 रन था और 40 ओवर से अधिक का खेल बचा हुआ था.

कैरेबियाई टीम को बारिश ही हार से बचा सकती थी. चाय का विश्राम जल्दी लिया गया जिसके बाद बारिश थम गयी.खेल शुरू होने पर शाहीन ने तीन में से दो विकेट लिये. इससे पाकिस्तान सीरीज बराबर करने में सफल रहा.वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीता था.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com