उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में विभिन्न पदों के लिए कई सरकारी विभागों में नौकरियां निकली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी विभागों की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए इन राज्यों में किस विभागों में नौकरियां निकली हैं. योग्यता क्या मांगी गई है और आवेदन की अंतिम तिथि कब है.
Indian Bank Recruitment 2021:
इंडियन बैंक ने 7वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक के अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं.इन पदों के लिए अभ्यर्थी 30 अगस्त 2021 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को उप महाप्रबंधक, इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय, सिविल लाइंस, सीतापुर, पिन कोड – 261001 के पते पर आवेदन पत्र भेजना होगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां सीतापुर जिला, उत्तर प्रदेश में की जाएगी.
NHM Haryana Recruitment 2021:
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा ने सलाहकार मनोचिकित्सक, चिकित्सक, सलाहकार चिकित्सा सहित कई पदों पर नौकरियां निकाली है. इन पदों के लिए 7 सितंबर 2021 तक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nhmharyana.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 39 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
MP High Court Recruitment 2021:
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर स्टेनोग्राफर सहित विभन्न पदों पर भर्तियों (MP High Court Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 61 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है.
UKPSC Recruitment 2021:
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. जिनमें पुलिस उपाधिक्षक व वित्त अधिकारी सहित विभिन्न पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी यूकेपीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in के जरिए 30 अगस्त 2021 आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 224 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.