देश

GST अधिकारियों ने 176 करोड़ रुपये के ITC Fraud में 2 लोगों को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

जीएसटी (GST) को लेकर हो रही धोखधड़ी के बाद गुरुग्राम इकाई के जीएसटी (GST Fraud) सूचना अधिकारियों ने 176 करोड़ रुपये की इनपुट कर क्रेडिट (ITC) धोखाधड़ी में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक डीलर है. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (DGGI) गुरुग्राम क्षेत्र इकाई ने इससे पहले 176 करोड़ रुपये के जाली आईटीसी रैकेट का भंडाफोड़ किया था.

आपको बता दें यह आईटीसी कथित रूप से मैसर्स रेडेमेंसी वर्ल्ड के संजय गोयल तथा आठ छद्म कंपनियों के स्वयंभू मालिक दीपक शर्मा ने धोखाधड़ी से आगे दिया था. उसके बाद गोयल और शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. मंत्रालय ने कहा कि आगे जांच में दो और लोगों मनीष मोदी और गौरव अग्रवाल की भूमिका सामने आई. डीजीजीआई के अधिकारियों ने मोदी और अग्रवाल को 23 अगस्त को धोखाधड़ी से क्रमश: 36 करोड़ रुपये और 15 करोड़ रुपये का आईटीसी आगे देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

जून तिमाही में कितना था कलेक्शन?
जून तिमाही में नेट इन-डायरेक्ट टैक्स (GST और Non-GST)कलेक्शन 3.11 लाख करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान नेट GST कलेक्शन 1.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक था, जो पूरे 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए 6.30 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान का 26.6 फीसदी है. नेट जीएसटी कलेक्शन में सेंट्रल जीएसटी, इंटिग्रेटेड जीएसटी और मुआवजा उपकर शामिल हैं.

जुलाई में कितना था कलेक्शन?
इसके अलावा अगर जुलाई महीने के कलेक्शन की बात करें तो केंद्र की मोदी सरकार के खजाने में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से जुलाई 2021 में 1,16,393 करोड़ रुपये आए. अगर पिछले साल के जुलाई महीने से तुलना करें तो जीएसटी कलेक्शन में 33 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

RO Number- 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com