रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन एनटीपीसी की तरह कई चरणों में किया जा सकता है. रेलवे ग्रुप डी के तहत 1.03 लाख पदों पर भर्तियां की जानी है. ऐसे में पदों की संख्या अधिक होने के चलते आवेदकों की संख्या में ज्यादा है. करीब 2 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इसलिए परीक्षा का आयोजन कई चरणों यानी की कई फेज में किया जाएगा. हालांकि अभी भर्ती बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक नोटिस नहीं जारी किया गया है.
इस परीक्षा का आयोजन पहले अक्टूबर 2019 में प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना मामलों के कारण परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय पर नहीं हो सका. रेलवे ग्रुप डी के तहत 1.03 लाख पदों पर भर्तियों के लिए मार्च 2019 में अधिसूचना जारी की गई थी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर 2021 को किया जा सकता है. अगस्त के अंत तक इस परीक्षा का शेड्यूल जारी किए जानें की संभावना है. परीक्षा के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा.
RRB Group D Exam 2021: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए ग्रुप डी परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां पंजीकरण संख्या आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.