खेल

ऋषभ पंत के ग्लव्स पर लगी टेप को अंपायर्स ने हटवाया, जानिए- क्या कहते हैं नियम

 भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) का दूसरा दिन मेहमान टीम के गेंदबाजों के लिए थकान भरा रहा. इंग्लैंड ने अपने कप्तान जो रूट (Joe Root) के शतक की बदौलत 8 विकेट पर 423 रन बना लिए और उसके पास 345 रन की बढ़त हो गई है. रूट ने 165 गेंदों पर 14 चौकों से सजी 121 रन की पारी खेली और सीरीज में तीसरा शतक जड़ा. इसी दौरान भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ा एक वाकया भी हुआ और उनके ग्लव्स पर लगी टेप को अंपायर्स ने हटवाया.

दूसरे दिन के खेल के दौरान पंत और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दोनों मैदानी अंपायरों के साथ बातचीत करते देखा गया. तीसरा सेशन शुरू होने से पहले मैच अधिकारियों एलेक्स व्हार्फ और रिचर्ड केटलबोरो ने पंत से कहा कि वे अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर लगे टेप को हटाएं. टेप स्पष्ट रूप से उनकी चौथी और पांचवीं उंगली के बीच नजर आ रही था जो एमसीसी कानूनों के अनुसार सही नहीं है.

दस्तानों के लिए तैयार किया गया कानून 27.2 इस प्रकार है. नियम के तहत मिली अनुमति के अनुसार, विकेटकीपर दस्ताने पहनता है, तो उन्हें तर्जनी उंगली और अंगूठे को जोड़ने के अलावा उंगलियों के बीच कोई बंधन नजर नहीं आना चाहिए. दिलचस्प बात यह है कि टी-ब्रेक से पहले आखिरी गेंद पर डेविड मलान को विकेटों के पीछे पकड़े जाने के बाद अंपायरों ने ऋषभ पंत के दस्ताने से टेप हटवाए. उसी समय, कमेंटेटर नासिर हुसैन और डेविड लॉयड ने दर्शकों के लिए भ्रम को स्पष्ट किया.

हुसैन ने कहा, ‘वेबिंग के बारे में खेल के नियमों में बहुत कुछ है, लेकिन हम तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से सुन रहे हैं कि उन्हें अनुमति नहीं थी और पंत को अपने दस्ताने पर टेप लगाने की अनुमति नहीं है. इसलिए उन्होंने पंत से कहा है उस टेप को हटा दो.’

पंत से दूसरी पारी में बल्ले से बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीदें हैं. भारत टेस्ट मैच में काफी पीछे नजर आ रहा है और यह देखा जाना बाकी है कि पंत क्या प्रभाव डाल पाते हैं. 23 साल के पंत अपने करियर का 24वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 23 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं और उनके नाम 1487 रन हैं.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com