खेल

टीम इंडिया को 200 रन की बढ़त मिली तो जीत पक्की! इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड हेडिंग्ले में खराब

टीम इंडिया (Team India) का तीसरे टेस्ट में संघर्ष जारी है. पहली पारी में (IND vs ENG) 354 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 215 रन बना लिए हैं. हालांकि टीम अभी भी 139 से पीछे है. चेतेश्वर पुजारा 91 और कप्तान विराट कोहली 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब सभी यह सोच रहे हैं कि इस पिच पर इंग्लैंड के लिए कितने रन का लक्ष्य मुश्किल होगा. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट की बात करें तो इंग्लिश टीम चौथी पारी में सिर्फ 120 रन बना सकी थी. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है.

हेडिंग्ले के रिकॉर्ड काे देखे तों इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में 12 बार 200 से अधिक रन बनाने में सफल रही है. हालांकि उसे 7 मैच में हार मिली है, जबकि टीम सिर्फ 3 मैच जीत सकी है. दो मुकाबले ड्रॉ रहे. ऐसे में टीम इंडिया को मैच में बने रहने के लिए कम से कम 200 रन की बढ़त चाहिए. हालांकि 2019 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 9 विकेट पर 362 रन बनाकर मैच जीता था. मैच में बेन स्टोक्स ने शानदार शतक लगाया था, लेकिन वे मौजूदा सीरीज से बाहर हैं.

इंग्लिश टीम सिर्फ 128 रन पर सिमट गई थी

हेडिंग्ले में इससे पहले टीम इंडिया इंग्लिश टीम को चौथी पारी में 150 से कम के स्कोर पर समेट चुकी है. 1986 में खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने 272 और 237 रन का स्कोर किया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 102 रन बनाए थे. इस तरह से उसे 408 का लक्ष्य मिला. लेकिन टीम सिर्फ 128 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मनिंदर सिंह ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इसके अलावा रवि शास्त्री को भी एक विकेट मिला था. मौजूदा टीम इंडिया में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं. उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट भी लिए थे. वे दूसरी पारी में अहम हथियार साबित हाे सकते हैं.

इंग्लिश टीम इस साल 2 बार 200 से कम के स्काेर पर आउट हुई

इंग्लिश टीम के लिए 2021 सही साबित नहीं हुआ है. टीम चौथी पारी में 2 बार 200 से कम रन पर आउट हो चुकी है. लॉर्ड्स टेस्ट से पहले चेन्नई में खेले गए एक मुकाबले में इंग्लिश टीम चौथी पारी में सिर्फ 164 रन बना सकी थी. टेस्ट की पांचवें दिन की पिच की बात करें तो तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों को फायदा मिलता है. पिच टूट चुकी होती है. ऐसे में गेंद स्पिन भी लेती है और नीची भी रहती है.

इंग्लिश टीम सबसे अधिक मैच हारने वाली टीम

2021 की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम ने सबसे अधिक 5 टेस्ट हारे हैं. टीम 11वां टेस्ट खेल रही है. 3 में उसे जीत मिली है, जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो वह साल का 10वां टेस्ट खेल रही है. 5 में उसने जीत दर्ज की है, 2 में हार मिली. 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. भारत और पाकिस्तान ने 2021 में सबसे अधिक 5-5 टेस्ट जीते हैं.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com