अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 15 अगस्त को दाखिल होने के बाद से, सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में तालिबान लड़ाके अमेरिकी हेलीकॉप्टरों के साथ, हथियारों और हमवीज़ (Four Wheeler Military Trucks) के विशाल जखीरे को जब्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं. काबुल और अन्य प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा करने और अफगान राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा बलों के सैनिकों के आत्मसमर्पण के बाद विद्रोही समूहों ने हथियारों को जब्त कर लिया था.
तालिबान के सत्ता में आने से पहले, जून के अंत में अफगान वायु सेना 167 एयरक्राफ्ट को ऑपरेट कर रही थी, जिसमें लड़ाकू हेलीकॉप्टर और विमान शामिल थे. ऐसे में अब सवाल यही है कि वर्तमान में तालिबान के पास इन घातक हथियारों का कितना जखीरा मौजूद है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि अफगान वायु सेना के पास 167 विमान परिचालन में थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि तालिबान ने वास्तव में कितने पर कब्जा कर लिया है. इसमें कहा गया है कि तालिबान द्वारा शहर पर कब्जा करने के छह दिनों के बाद से उपग्रह की तस्वीरों में पांच विमान, जिनमें कम-से-कम दो एमआई -17 हेलीकॉप्टर, दो ब्लैक हॉक्स (यूएच -60) और एक तीसरा हेलीकॉप्टर जो कि यूएच-60 भी हो सकता है… दिखाई देते हैं. रिपोर्ट में यह जानकारी ओआरएफ के सैन्य उड्डयन विशेषज्ञ अंगद सिंह के हवाले से दी गई है.
हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि 16 जुलाई को ली गई एक अन्य उपग्रह तस्वीर में नौ ब्लैक हॉक्स और दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर और पांच फिक्स्ड विंग विमानों सहित 16 विमान देखे जा सकते हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान के पास यूएच -60 ब्लैक हॉक्स, स्काउट अटैक हेलीकॉप्टर और स्कैनईगल सैन्य ड्रोन सहित संभावित रूप से 40 विमान हैं.
तालिबान ने हेरात, खोस्त, कुंदुज और मजार-ए-शरीफ सहित अफगान एयरबेस पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, सैटेलाइट के जरिए हवाई अड्डों की जो तस्वीरें ली गई हैं, उनमें जब्त विमानों उपलब्ध नहीं है.