खेल

अजिंक्य रहाणे से छिन सकती है उपकप्तानी! सबसे सफल कप्तान को मिल सकती है जिम्मेदारी

टीम इंडिया (Team India) को तीसरे टेस्ट में पारी से हार मिली. इसके बाद से चौथे टेस्ट (IND vs ENG) के लिए टीम में बदलाव की बात होने लगी है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी ऐसी बात कह चुके हैं. सबसे ज्यादा नजर भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर है. चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म में हैं. ऐसे में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को चौथे मैच से बाहर किया जा सकता है. वे टीम के उपकप्तान भी हैं. ऐसे में उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.

मौजूदा सीरीज की बात करें तो अजिंक्य रहाणे को 5 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है. वे 4 पारियों में 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. नॉटिंघम में उन्होंने 5 रन बनाए थे. इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में रहाणे ने 1 और 61 रन की पारी खेली. वहीं तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों की बात की जाए तो वे सिर्फ 18 और 10 रन बना सके. ऐसे में उनके हटाए जाने की चर्चा है. रोहित शर्मा टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब दिलाया है. अन्य कोई कप्तान ऐसा नहीं कर सका है.

टेस्ट में लगा चुके हैं 12 शतक

अजिंक्य रहाणे पिछले एक साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा ने संघर्षपूर्ण 91 रन बनाकर चौथे टेस्ट के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. रहाणे 77 टेस्ट की 130 पारियों में 40 की औसत से 4742 रन बना चुके हैं. 12 शतक और 24 अर्धशतक लगाया है. रहाणे की जगह चौथे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी टीम में इंडिया में बदलाव की बात कह चुके हैं.

दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है टीम

चौथा टेस्ट ओवल मैदान पर 2 सितंबर से खेला जाना है. इस मैदान के रिकॉर्ड की बात करें तो स्पिन गेंदबाज यहां सफल रहे हैं. ऐसे में अगर रवींद्र जडेजा फिट रहे तो उनके अलावा आर अश्विन को भी टीम में जगह मिल सकती है. टीम 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. ऐसे में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को बाहर किया जा सकता है. अश्विन को अब तक सीरीज के तीनों मैच में मौका नहीं मिला है. वे टेस्ट में 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com