भारत के समित पटेल (Smit Patel) ने अपने सीपीएल डेब्यू मैच में ही शानदार अर्धशतक जड़ा. भारत के अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे समित पटेल इस बार सीपीएल (CPL 2021) में बारबाडोस रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं. पहले ही मैच में पटेल ने 48 गेंदों में तीन चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत बारबाडोस 160 रन बनाने में सफल रहा.
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के शेल्डन कॉट्रेल ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ टीम को शानदार जीत दिलाई है. सेंट किट्स यह मुकाबला 2 विकेट से जीतने में सफल रहा. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42 रन क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बनाया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी बारबाडोस की टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चॉर्ल्स (30) और शाई होप (08) ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े. तीसरे नंबर उतरे समित पटेल ने डेब्यू मैच ही धमाल मचाया. समित पटेल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. पटेल ने फाइनल में नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी और कप्तान उन्मुक्त चांद के साथ शतकीय साझेदारी निभाई जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी थी. घरेलू क्रिकेट में समित पटेल गुजरात, गोवा, त्रिपुरा और बड़ौदा की तरफ से खेल चुके हैं. इस साल पटेल ने बड़ौदा की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था. पटेल सीपीएल में खेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.
शेल्डन कॉट्रेल बने जीत के हीरो
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को आखिरी 24 गेंदों में जीत के लिए 56 रन चाहिए थे. तेज गेंदबाज डोमिनिक ड्रेक्स और शेल्डन कॉट्रेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. ड्रेक्स ने 15 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए.वहीं कॉट्रेल ने 7 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की बदौलत नाबाद 20 रनों की पारी खेली. सेंट किट्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन बनाने थे और कॉट्रेल ने एश्ले नर्स की गेंद पर छक्का जड़ दिया.