ओवल टेस्ट (India vs England, 4th Test) की पहली पारी में 99 रनों से पिछड़ने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की है. भारत ने खेल का तीसरा दिन खत्म होने तक 3 विकेट पर 270 रन बना लिये थे और वो इंग्लैंड की टीम से अब 171 रन आगे है. टीम इंडिया की ओवल टेस्ट में वापसी का श्रेय पूरी तरह से रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को जाता है. दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने विदेशी धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और 127 रन बनाए, वहीं पुजारा ने लगातार दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जमाया और उनके बल्ले से 61 रन निकले. हालांकि पुजारा अपनी इस पारी से संतुष्ट नहीं हैं और मैच के बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि वो पांचवें टेस्ट में शतक लगाना चाहते हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि वो ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने से खुश हैं. पुजारा से पहले उनकी चोट के बारे में सवाल पूछा गया. दरअसल बल्लेबाजी के दौरान पुजारा का पांव मुड़ गया था और उन्होंने पट्टी लगाकर बल्लेबाजी की. पुजारा ने कहा, ‘मेरे पांव में अभी दर्द है लेकिन ये मीठा दर्द है. पांव थोड़ा सूजा हुआ है लेकिन असल हालात कल ही पता चलेंगे.’
पुजारा बोले-ओपनरों ने दी अच्छी शुरुआत
चेतेश्वर पुजारा ने ओवल टेस्ट में भारत की अच्छी पोजिशन को ओपनरों की देन बताया. बता दें रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. पुजारा ने कहा, ‘ओपनरों ने ठोस शुरुआत दी और उनकी बल्लेबाजी से आने वाले बल्लेबाजों को अच्छा करने का आत्मविश्वास मिला. जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो गेंद ज्यादा हरकत नहीं कर रही थी और बल्लेबाजी के लिए अच्छे हालात थे. क्रीज पर आते ही मैंने और रोहित ने स्कोरबोर्ड लगातार बढ़ाने की बात कही. लंच और टी ब्रेक के सेशन में हमारी साझेदारी अच्छी रही.’
पुजारा बोले-रोहित शर्मा के शतक का इंतजार सभी को था
चेतेश्वर पुजारा ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा पूरी सीरीज से ही फॉर्म में हैं. उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े थे, हमें उनकी बड़ी पारी का इंतजार था और ओवल टेस्ट में उन्होंने कर दिखाया. नॉन स्ट्राइक पर खड़े होकर उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आ गया. उनकी बल्लेबाजी से भारत अब अच्छी पोजिशन पर है.’
पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा, ‘मेरी लय वापस आ रही है. मेरा फुटवर्क अब सही चल रहा है. मैं ज्यादा ध्यान लगाने की कोशिश कर रहा हूं. रन बनाकर अच्छा महसूस हो रहा है. लेकिन मुझे शतक का इंतजार है, उम्मीद है कि अगले टेस्ट में बड़ी पारी खेल पाऊंगा.’
क्रेग ओवर्टन ने पुजारा को दिखाई आंखें
बता दें ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने आते ही अपने स्ट्रोक खेलने शुरू कर दिये. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन की दो लगातार गेंदों पर पुजारा ने चौके लगाए, जिसके बाद इंग्लैंड का ये गेंदबाज भड़क गया. ओवर्टन ने पुजारा का ध्यान भंग करने के लिए आंखें भी दिखाई लेकिन भारतीय बल्लेबाज टस से मस नहीं हुए. पुजारा ने बेहतरीन पारी खेली और रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 153 रन जोड़े.