खेल

पाकिस्‍तान की टी20 वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान, इस साल सुपर फ्लॉप रहे 2 बल्‍लेबाजों की वापसी

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने सोमवार को न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड और टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई में पाकिस्‍तानी टीम आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप (ICC T20 World Cup) में चुनौती पेश करेगी. वर्ल्‍ड कप टीम में आसिफ अली और खुशदिल शाह की वापसी हुई है. वहीं मोहम्‍मद आमिर जैसे खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है.
टीम में फखर जमां, शाहनवाज दानी और उस्‍मान कादिर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप पर शामिल किया गया है. टी20 वर्ल्‍ड कप आगाज अगले महीने होगा और 24 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्‍तानी टीम 25 सितंबर से 3 अक्‍टूबर तक न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद 13 और 14 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड के साथ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

आसिफ और खुशदिल की वापसी
टी20 वर्ल्‍ड कप में आसिफ अली और खुशदिल शाह की वापसी हुई है. आसिफ की बात करें तो पाकिस्‍तान टीम की टी20 टीम में भी उनकी इसी साल फरवरी में वापसी हुई थी. 2019 के बाद उन्‍होंने इस साल फरवरी में टी20 क्रिकेट में पाकिस्‍तान टीम का प्रतिनिधित्‍व किया. इस साल उन्‍होंने अभी तक पाकिस्‍तान के लिए महज 4 मैच खेले. जिसमें कुल 13 रन बनाए. वहीं खुशदिल में इस साल पाकिस्‍तान के लिए 2 टी20 मैच खेले, जिसमें कुल 27 रन बनाए. खुशदिल ने पिछले 10 लीग और घरेलू टी20 मैचों में सिर्फ एक बार ही अर्धशतक जड़ा है. वहीं आसिफ ने भी पिछले 10 टी20 मैचों में एक बार नाबाद 67 रन की शानदार पारी खेली थी.

न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड और टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए पाकिस्‍तानी टीम: 
बाबर आजम कप्‍तान, मोहम्‍मद रिजवान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्‍मद हफीज, शोएब मकसूद, आजम खान, इमाद वसीम, मोहम्‍मद नवाज, मोहम्‍मद वसीम, शाहदाब खान, हसन अली, हारिस राऊफ, मोहम्‍मद हसनैन, शाहीन अफरीदी.

रिजर्व खिलाड़ी: फखर जमां, उस्‍मान कादिर, शाहनवाज दानी

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com