राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की समन्वय समिति की अहम बैठक नागपुर में हुई. खबर है कि इस बैठक में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) के साथ-साथ मुंबई महानगर निगम चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. कहा जा रहा है कि इन चुनावों पर संघ का फोकस रहेगा. इसके अलावा संघ ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर जागरूकता फैलाने का भी फैसला किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत शनिवार दोपहर अहम भाषण दे सकते हैं.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि 1 और 2 सितंबर को हुई बैठक में संघ के पूरे कामकाज की समीक्षा की गई थी. साथ ही आने वाले समय में किए जाने वाले कामों का भी रोडमैप तैयार किया गया है. सूत्र बताते हैं कि डॉक्टर भागवत के शनिवार को संभावित भाषण के बाद संघ परिवार के कामकाज की दिशा और स्पष्ट हो सकेगी. साथ ही संघ ने शताब्दी समारोह को लेकर भी बड़ी तैयारियों की योजना बनाई है. इस दौरान कोरोना के नियमों का खास खयाल रखा जाएगा.
बैठक में आरएसएस ने मुस्लिम समुदाय को भी साथ लेकर चलने की तैयारी की है. इसके लिए राष्ट्रीय मुस्लिम मंच जैसे कार्यों में और भी तेजी लाई जाएगी. खबर है कि संघ का जोर ‘मुस्लिम हमारे हैं, मुस्लिम एवं हिंदुओं का DNA एक है, पुरखें दोनों के समान हैं, इस बात का स्वीकार कर दोनों हिंदु एवं मुसलमान देश-समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं.’ के मुद्दे पर होगा.
बैठक में शिक्षण क्षेत्र में भगवा नीति की एंट्री पर बात की गई है. फैसला लिया गया है कि भारत का सत्य इतिहास पाठ्यक्रमिका के रूप में अभ्यास हेतु अपनाया जाएगा. साथ ही प्राचीन भारतीय मूल्य, कौशल्यता, विभिन्न शास्त्रों की वर्तमान में आवश्यकता आदि मुद्दों पर जोर दिया जाएगा. बैठक में संघ सुप्रीमो डॉ. भागवत, दत्तात्रय होसबले, संघ के कार्यकारी मंडल के सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, संघ परिवार के प्रमुख 36 संगठनों के मुखिया एवं विशेष आमंत्रित मौजूद थे.