केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि पुलिस प्रणाली में सबसे निचले स्तर पर पदस्थ ‘बीट कांस्टेबल’ (Beat Constable) सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है जो एक लोकतंत्र (Democracy) को सफल बनाता है. शाह ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) के 51वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगर देश में कानून और व्यवस्था सही नहीं है तो लोकतंत्र सफल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारक्षेत्र अंतर्गत सबसे छोटी इकाई का प्रभारी ‘बीट कांस्टेबल’ सबसे प्रमुख और अहम व्यक्ति है जो लोकतंत्र को सफल बनाता है.
गृह मंत्री ने विभिन्न केन्द्रीय, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश के पुलिस बलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से अगला दशक बेहद अहम रहने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत देश और अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में ऊंची छलांग लगाने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न उग्रवादी संगठनों के कम से कम 3,700 सशस्त्र सदस्यों ने पिछले दो वर्षों में केंद्र सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. शाह ने कहा कि शनिवार शाम को कार्बी आंगलांग के एक समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे. केन्द्रीय मंत्री ने बीपीआरडी से पुलिस बलों को उन्नत और मजबूत इकाई बनाने को भी कहा.