ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
OSSSC RI परीक्षा 2021 को 29 अगस्त को दो सत्रों में आयोजित किया गया था. आंसर-की पेपर 1 और 2 सेटवाइज (ए, बी, सी, डी) दोनों के लिए जारी की गई है.उम्मीदवार 10 सितंबर तक आंसर-की पर यदि कोई आपत्ति है तो दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को ‘एप्लीकेशन मेन्यू’ पर ‘पब्लिश आंसर-की के लिए फ़ाइल ऑब्जेक्शन’ पर क्लिक करके अपना ऑब्जेक्शन, ऑनलाइन दर्ज कराना होगा.
रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए RI के 586 रिक्त पदों पर होनी है भर्ती
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यह रिक्रूटमेंट ड्राइव राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत विभिन्न जिला प्रतिष्ठानों में रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
OSSSC RI आंसर-की 2021 कैसे करें डाउनलोड
OSSSC RI आंसर-की 2021 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं.
- अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर , जन्म तिथि आदि का उपयोग करके लॉगिन करें.
- OSSSC RI एग्जाम की आंसर-की सेक्शन पर जाएं और दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- आंसर-की डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए OSSSC की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं.