अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपको बता दें कि आज से यानी 8 सितंबर से लगातार 5 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. लेकिन ये छुटियां देश के अलग अलग शहरों में हैं. ऐसे में बैंक जाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि किन तारीखों पर बैंक की छुट्टी (Bank Holidays in September 2021) यानी बैंक बंद रहेंगे.
छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं. यह छुट्टी सभी राज्यों में नहीं रहेगी क्योंकि कुछ त्योहार या उत्सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं.
आइए आपको बताते हैं आने वाले 5 दिन किन शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
इन शहरों में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank holidays in September 2021)
>> 8 सितंबर श्रीमंत शंकरदेवा तिथि गुवाहाटी में बैंक बंद
>> 9 सितंबर हरितालिका तीज गंगटोक में बैंक बंद महीने का दूसरा शनिवार
>> 10 सितंबर गणेश चतुर्थी हमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे
>> 11 सितंबर महीने का दूसरा शनिवार
>> 12 सितंबर रविवार की वजह से सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे
सभी राज्यों के लिए अलग अलग नियम
RBI की बेवसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List September 2021) के अनुसार, सितंबर में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल है. बता दें कि RBI की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट दी गई है.
चेक करें आरबीआई की ऑफिशियल साइट
बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं.