पंजाब सरकार के कर्मचारी अगर मेडिकल के अलावा किसी अन्य वजह से कोरोना-रोधी वैक्सीन की पहली खुराक लेने में विफल रहते हैं, तो उन्हें 15 सितंबर के बाद अनिवार्य रूप से छुट्टी पर भेज दिया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से शुक्रवार को यह आदेश जारी किया गया.
इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए मौजूदा कोविड प्रतिबंधों को 30 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया है. इन प्रतिबंधों के तहत राजनीतिक सहित सभी सभाओं पर अधिकतम लोगों की संख्या 300 और मास्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी को सख्ती से लागू करने जैसे नियम शामिल हैं.
पंजाब में बीते 9 सितंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई. इस तरह से अब तक राज्य में संक्रमण के 6,00,940 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कोविड-19 से अब तक 16,451 मरीजों की मौत हो चुकी है. मोहाली में सात और बरनाला तथा पठानकोट में संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया.
पंजाब में अभी 320 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 5,84,169 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में संक्रमण के चार नए मामले सामने आए.