भारतीय नौसेना और वायुसेना में बंपर भर्तियां निकली हैं. नौसेना में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग से लेकर ऑफिसर पद तक के लिए भर्ती है. जबकि वायुसेना में मल्टी टास्किंग स्टाफ, कुक, LDC, स्टोर कीपर, पेंटर, सुपरीटेंडेंट जैसे पदों पर भर्तियां हो रही हैं. नौसेना के नोटिफिकेशन के अनुसार , नौसैनिक शिप रिपेयर यार्ड कोच्चि ब्लेयर में अप्रेंटिस की 230 वैकेंसी है. इसी तरह नौसेनिक शिपयार्ड ब्लेयर में ही में ट्रेड्समैन के पदों पर 300 वैकेंसी है. जबकि वायुसेना में 174 पदों पर भर्तियां हो रही हैं.
नौसेना के शिप रिपेयर यार्ड में अप्रेंटिस की भर्ती
भारतीय नौसेना, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नौसैनिक शिप रिपेयर यार्ड कोच्चि ब्लेयर ने अप्रेंटिस पदों पर नौकरियां हैं. नौसेना के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन एक अक्टूबर तक किया जा सकता है. नौसेना के यार्ड में अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही कम से कम 65 फीसदी अंकों के साथ आईटीआई भी पास होना चाहिए. नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस के लिए कुल 230 वैकेंसी है.
नौसेनिक शिपयार्ड में ट्रेड्समैन की 300 वैकेंसी
भारतीय नौसेना के नेवल शिप रिपेयर शिपयार्ड, ब्लेयर में भर्तियां निकली हैं. ट्रेड्समैन पदों पर निकली इस भर्ती में कुल 300 वैकेंसी है. इसके तहत मशीनिस्ट, प्लंबर, पेंटर, टेलर, वेल्डर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए एक्स नेवल डायकयार्ड अप्रेंटिस आवेदन का विज्ञापन जारी होने से 50 दिन तक कर सकते हैं. यह भर्ती विज्ञापन 20 से 27 अगस्त के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. नेवल शिप रिपेयर शिपयार्ड भर्ती के लिए न्यूतम योग्यता दसवीं पास मांगी गई है.
नौसेना में ऑफिसर की भर्ती
भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमिशन अधिकारी पद के लिए भर्ती निकाली है. भारतीय नौसेना भर्ती 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू होगी. आवेदन नौसेना की वेबसाइट . joinindiannavy.gov.in पर जाकर 05 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. भारतीय नौसेना की एसएससी ऑफिसर भर्ती जून 2022 कोर्स के लिए हो रही है. यह कोर्स भारतीय नौसेना एकेडमी इझिमाला, केरल में होगा.
वायुसेना में 10वीं पास के लिए नौकरी
भारतीय वायु सेना ने नोटिफिकेशन जारी कर 174 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिये 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं. जिन पदों के लिये आवेदन मांगे गए हैं, उसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ, कुक, LDC, स्टोर कीपर, पेंटर, सुपरीटेंडेंट और अन्य पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार किसी भी एयरफोर्स स्टेशन पर अपना एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि दो अक्टूबर है.