भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच (IND vs ENG 5th Test) आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि इस मैच का आयोजन भविष्य में किया जा सकता है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड इसको लेकर बातचीत कर रहे हैं. इस सीरीज में फिलहाल भारत ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘ईसीबी और भारतीय बोर्ड रद्द किए गए सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच को फिर से आयोजित करने की दिशा में काम करेंगे. खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.’ इस बयान में आगे कहा गया है, ‘बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों के कारण, भारतीय बोर्ड ने रद्द किए गए टेस्ट मैच (मैनचेस्टर में सीरीज का 5वां टेस्ट) को भविष्य में आयोजित करने की पेशकश की है. दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे.’
जय शाह ने बयान में आगे कहा, ‘बीसीसीआई ने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है और उस पहलू पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा. एक रोमांचक सीरीज को पूरा नहीं कर पाने के लिए हम प्रशंसकों से माफी मांगना चाहते हैं.’ इससे पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, ‘बीसीसीआई चल रही बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है.’
उम्मीद है कि भारत अगले साल सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड में यह पांचवां टेस्ट खेल सकता है. अगर ऐसा होता है तो इस सीरीज के नतीजे के लिए फैंस को अगले साल तक इंतजार करना होगा. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था.
ईसीबी ने कहा, ‘टीम में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में सक्षम नहीं है.’ बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन खिलाड़ी अगला टेस्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में 10 दिन तक आइसोलेशन में रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे. ऐसे में पांचवें टेस्ट को रद्द करने का फैसला लिया गया.