कतर (Qatar) की सरकार ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान से महिला फुटबॉल खिलाड़ियों (Afghan Female Football Players) के एक दल को गुरुवार को एक विमान के जरिए दोहा (Doha) लाया गया. कतर के विदेश मंत्री लोलवाह अल खातर ने ट्वीट किया, ‘करीब 100 फुटबॉल खिलाड़ी, महिला खिलाड़ी और उनके परिजन विमान में सवार हुए.’
खिलाड़ियों की निकासी के लिए कतर ने फीफा के साथ मिलकर काम किया. इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय संघ फीफाप्रो ने अगस्त में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय महिला टीम की खिलाड़ियों की निकासी में भी मदद की थी.
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी.
बता दें कि बीते अमेरिकी फौजों के जाने के बाद बीते अगस्त में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. इसके बाद पूरे मुल्क में खलबली मच गई है. सबसे ज्यादा नुकसान अफगान महिलाओं का है. जहां उन्हें घर से बाहर न निकलने और शरिया के मुताबिक काम करने मजबूर किया जा रहा है. देश से कई नागरिक जिन्हें तालिबान से जान का जोखिम था, वह देश छोड़कर पश्चिमी देशों में शरण ले चुके हैं.