अगर आप मार्केट में पैसे लगाकर कमाई (Earn money)करना चाहते हैं तो आपके लिए एक और शानदार मौका (earning opportunity) आ रहा है. जहां आप निवेश कर सकेंगे. ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली Sansera Engineering का आईपीओ अगले सप्ताह ओपन होगा. Sansera Engineering IPO का प्राइस बैंड 733-734 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी के मुताबिक, Sansera Engineering का IPO 14-16 सितंबर तक खुलेगा.
इसमें प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से लगभग 1.72 करोड़ शेयर्स के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. कंपनी अपर प्राइस बैंड पर IPO से लगभग 1,282 करोड़ रुपये हासिल करेगी. बता दें कि कंपनी ने इस साल जून 2021 में इस IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन किया था, जिसे अगस्त में मंजूरी मिल गई थी.
यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा
बता दें कि यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसमें OFS के जरिए प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल 1,72,44,328 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. OFS में 86,35,408 शेयर Client Ebene Ltd द्वारा बेचे जाएंगे. 48,36,723 शेयर CVCIGP II Employees EBENE, 2058069 शेयर S Sekhar Vasan, 571376 शेयर Unni Rajagopal K, 571376 शेयर FR Singhvi और 571376 शेयर D Devaraj द्वारा बेचे जाएंगे.
IPO की जरूरी बातें-
इस इश्यू के लिए 734-744 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.
आईपीओ के लिए 20 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है.
अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए निवेशकों को 14880 रुपये का निवेश करना होगा.
निवेशकों 14 से 16 सितंबर तक इसमें पैसा लगा सकते हैं.
जानें कंपनी के बारे में सबकुछ
Sansera Engineering ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटोमोटिव सेटर्स के लिए प्रेसिशन इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. यह पैसेंजर व्हीकल्स और टू-व्हीलर्स के लिए कनेक्टिंग रॉड्स, क्रैंकशाफ्ट्स और गियर शिफ्टर की प्रमुख मैन्युफैक्चरर है. कंपनी के पास देश में 15 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. ये प्लांट कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और गुजरात में हैं. इसका एक प्लांट स्वीडन में भी है.
जानें कंपनी की वित्तीय स्थिति
IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, IIFL सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी लीड मैनेजर हैं. पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 1,572.36 करोड़ रुपये रही थी. नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई थी और यह 109.86 करोड़ रुपये का था.