कोरोना के मामले कम होने के बाद एक फिर बार दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में इंडिया इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपो (India International Security Expo) लगने जा रहा है. सात और आठ अक्टूबर को लगने जा रहे 21वें सिक्योरिटी एक्सपो में इस बार देश-विदेश की 100 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं जो इन दो दिनों में घर और बाहर इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा उपकरणों की नई रेंज पेश करेंगी. इसके साथ ही सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए नए-नए अविष्कार भी देखने को मिलेंगे.
इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) की ओर से केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देते हुए इस एक्सपो में एक और कदम उठाया जा रहा है. एक्सपो में शिरकत करने आने वाले स्टार्टअप्स (Start ups) को इस बार रेंटल में 50 फीसदी की छूट भी दी जाएगी. हालांकि ये सभी स्टार्टअप्स डीपीआईआईटी, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से नोटिफाइड होने चाहिए.
हॉल नंबर पांच में लगने जा रहे इस सुरक्षा मेले में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन का खास ध्यान रखा जाएगा. टैक्नोलॉजी ट्रांस्फर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत रखा जाएगा. आईटीपीओ की ओर से बताया गया कि यह दक्षिण एशिया का इकलौता सुरक्षा एक्सपो है जहां सभी राज्य पुलिस जैसे एनडीएमए, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एसपीजी, डीएफएस और दिल्ली पुलिस (Delhi Police)सहयोग देंगी.
इस दौरान मेक इन इंडिया (Make in India) अभियान के तहत सुरक्षा उपकरण और गैजेट बनाने के लिए नए उद्योगपतियों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा. ताकि देश और घर की सुरक्षा के लिए भारत में ही नए-नए उपकरण तैयार किए जा सकें. इतना ही नहीं एक्सपो में इस बार महिला सुरक्षा पर फोकस करने के साथ ही डॉग शो और सेल्फी पॉइंट (Selfie Point) लोगों को आकर्षित करेंगे.
ये सुरक्षा उपकरण होंगे खास
इस एक्सपो में आईआईएसई की ओर से गैजेट की नई रेंज के अलावा सर्विलांस, विस्फोटकों को निष्क्रिय करने, फायर फाइटिंग, एक्सेस कंट्रोल, रेडियो कम्यूनिकेशन, घर और ऑटोमोटिव सुरक्षा सेक्टर के लिए ट्रेनिंग उपकरण खासतौर पर प्रदर्शित किए जाएंगे. वहीं 100 से ज्यादा कंपनियां होमलैंड सिक्योरिटी, ट्रैफिक मैनेजमेंट, औद्यौगिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, सूचना सुरक्षा, सीसीटीवी सर्विलांस के उपकरणों की नई रेंज, बैंक और अस्पतालों की सुरक्षा के उपकरण, फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरीज के उपकरण, फायर अलार्म, भीड़ नियंत्रित करने वाले गैजेट, दंगा विरोधी ड्रिल के उपकरण, बचाव और राहत के उपकरण आदि इसमें प्रदर्शित किए जाएंगे.
एक्सपो में शिरकत कर सकतें हैं ये लोग
इस एक्सपो में उद्योगों से जुड़े सभी लोग शिरकत कर सकेंगे. आईटीपीओ के मुताबिक गृह मंत्रालय से जुड़े लोग, सचिव, राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, कानून लागू करने वाली एजेंसी के लोगों के अलावा सिक्योरिटी प्रोफेशनल, पैरामिलिट्री फोर्सेज, स्टेट पुलिस फोर्सेज, सुरक्षा एजेंसियां, एंबैसी, एमएनसी, बैंक, पीएसयू, अस्पताल और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े लोग शिरकत कर सकेंगे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यहां आने वाली कंपनियों के उपकरणों को आगे इस्तेमाल कर सकेंगे.