वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज अच्छी तेजी के साथ हुई थी. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125 प्वाइंट गिरकर 59,016 पर बंद हुआ है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी निफ्टी 44 प्वाइंट गिरकर 17,585 पर बंद हुआ है.
एक कारोबारी दिन पहले 58,723.20 पर बंद हुआ था सेंसेक्स
बता दें कि गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 417.96 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 59,141.16 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 110.05 अंक यानी 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 17,629.50 के स्तर पर बंद हुआ था.