पिछले साल की ही तरह इस बार भी जुलाई से अगस्त देशभर में सामान्य और इससे कम बारिश हुई लेकिन सितंबर के आते ही बारिश ने पहले 15 दिनों में ऐसे रिकॉर्ड तोड़े कि हर कोई हैरान रह गया. जरा सोचिए एक दिन में अगर कहीं सामान्य से 1500 फीसदी बारिश हो जाए तो क्या होगा. ऐसा ही हुआ. भारी बारिश तो सितंबर के दूसरे हफ्ते में ऐसी हुई कि ना तो उत्तर के इलाके बचे और ना ही दक्षिण के.
आखिर बात क्या है. क्या बारिश का साइकल आगे खिसक रहा है या फिर कोई और वजह है, जिसके चलते सितंबर में पिछले दो सालों से इतनी ज्यादा बारिश हो रही है कि मौसम पंडित भी कह रहे हैं ऐसा होना सामान्य नहीं.
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि करीब आधे देश में सितंबर के पहले दो हफ्तों में बहुत ज्यादा बारिश हुई. अगर पूरे देश की बात करें तो वहां सामान्य से 129 फीसदी ज्यादा बारिश हो गई. 10 से 14 सितंबर के बीच तो क्या दिल्ली, क्या लखनऊ, क्या गोवा और क्या ओडिसा के इलाके-हर जगह बारिश ने जनजीवन को ठप कर दिया.