अकाउंटिंग और कंसल्टिंग फर्म पीडब्ल्यूसी (PwC) ने अमेरिका में अपने 40,000 कर्मचारियों को हमेशा के लिए घर से काम (Work from Home) करने की छूट दे दी है. पीडब्ल्यूसी ने वर्क फ्रॉम होम को लेकर अपनी नई पॉलिसी का ऐलान किया है. कंपनी के अमेरिका में करीब 55,000 कर्मचारी (US Employees) हैं. नई पॉलिसी कंपनी के अधिकतर कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देती है. हालांकि, इसका फैसला खुद कर्मचारियों को ही करना है कि वे घर से काम करना चाहते हैं या नहीं. इससे पहले कंपनी के सिर्फ एचआर डिपार्टमेंट और लीगल टीम के सपोर्ट स्टाफ के कर्मचारियों को फुल-टाइम घर से काम करने की छूट दी गई थी.
हर महीने ज्यादा से ज्यादा 3 बार आना होगा ऑफिस
अकाउंटिंग इंडस्ट्री का कोराना काल से पहले का वर्क कल्चर लोगों को ओवरटाइम और देर रात तक ऑफिस में काम करने को बढ़ावा देने वाला रहा है. ऐसे में पीडब्ल्यूसी का ये फैसला इंडस्ट्री के वर्क कल्चर में बड़ा बदलाव ला सकता है. कंपनी की डिप्टी पीपल लीडर योलांडा सील्स-कॉफील्ड ने भरोसा जताया है कि हम हाइब्रिड टीमों को मैनेज कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी कंपनी क्लाइंट सर्विस कर्मचारियों को फुल-टाइम वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने वाली अकाउंटिग इंडस्ट्री की पहली फर्म हैं. सील्स-कॉफील्ड ने जोर दिया कि वर्क फ्रॉम होम चुनने वाले कर्मचारियों को अप्वाइंटमेंट्स, क्लाइंट विजिट और टीम मीटिंग्स के लिए महीने में ज्यादा से ज्यादा तीन बार ऑफिस आना होगा.
शहरों के मुताबिक कटेगी कर्मचारियों की सैलरी
पीडब्ल्यूसी ने कर्मचारियों को हमेशा के लिए घर से काम करने की छूट कुछ शर्तों के साथ दी है. इसके तहत छोटे शहरों से फुल-टाइम वर्क फ्रॉम होम का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों की सैलरी में कटौती (Salary Cut) की जाएगी. अल्फाबेट इंक के स्वामित्व वाली गूगल भी अपने कर्मचारियों की सैलरी को उनके काम करने की जगह के आधार पर तय करती है. आसान शब्दों में समझें तो वर्क फ्रॉम होम का विकल्प चुनने वालों को कम सैलरी मिलेगी. सील्स-कॉफील्ड ने कहा कि अगर आप हमारे कर्मचारी हैं और क्लाइंस सर्विस डिपार्टमेंट में काम करने के लिए रिमोट लोकेशन चाहते हैं तो आप यहां ऐसा कर सकते हैं. फिलहाल कंपनी के दुनिया भर में करीब 2,84,000 कर्मचारी हैं.