भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 4 अक्टूबर 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट का रुख रहा. इसके बाद भी गोल्ड 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर के स्तर पर बना रहा. वहीं, चांदी में भी आज गिरावट (Silver Price Today) दर्ज की गई है. हालांकि, चांदी 59 हजार रुपये प्रति किग्रा के ऊपर ही बनी रही. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,576 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी 59,340 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. भारतीय सर्राफा बाजारों की ही तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने के दाम में गिरावट आई, जबकि चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ.
गोल्ड की नई कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोने के भाव में 37 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 45,539 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और ये 1,753 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं.
चांदी का नया भाव
चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट का रुख देखने को मिला. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के दाम 137 रुपये की कमी के बाद भी 59 हजार रुपये के ऊपर ही रहे. आज चांदी 59,203 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 22.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
गोल्ड में क्यों आई कमी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Security) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का हाजिर भाव 0.44 फीसदी नीचे रहकर 1,753 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. इससे गोल्ड की धारणा पर मामूली असर पड़ा और सोने की कीमतें घट गईं.