उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) की ओर से असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों (UPPCL Recruitment 2021) पर नौकरियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए 8 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in के जरिए 28 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल 240 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. चालान के जरिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी निर्धारित अवधि के अंदर ही इन पदों के लिए आवेदन करें.
UPPCL Recruitment 2021: इतने पद हैं आरक्षित
सामान्य वर्ग – 109 पद
ईडब्ल्यूएस – 24 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग – 56 पद
अनुसूचित जाति – 48 पद
अनुसूचित जनजाति – 3 पद
UPPCL Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. कॉम की डिग्री होनी चाहिए.
UPPCL Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट भी दी गई है.
UPPCL Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा सीबीटी मोड पर आधारित होगी और कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे.
UPPCL Recruitment 2021: यह है महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 8 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 28 अक्टूबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – www.upenergy.in