देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Consolidated Net Profit) सितंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,703 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था. बैंक ने शनिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल कंसोलिडेटेड इनकम बढ़कर 41,436.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,438.47 करोड़ रुपये थी.
8,834.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट
एकल आधार पर टैक्सेशन के लिए 3,048.3 करोड़ रुपये के बाद बैंक ने 8,834.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 17.6 फीसदी ज्यादा है. एकल आधार पर एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 7,513.1 करोड़ रुपये रहा था.
एकल आय बढ़कर 38,754.16 करोड़ रुपये रही
बयान में कहा गया है कि दूसरी तिमाही में बैंक की एकल आय (Standalone Income) बढ़कर 38,754.16 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 36,069.42 करोड़ रुपये थी.